अर्धसैनिक बलों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली की मांग, पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। दो वर्ष पूर्व पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर उनकी वीरता एवं शौर्य को नमन् करते हुये पुरानी पेंशन बिहीन कर्मचारियों ने अमर शहीद तात्या टोपे की समाधि स्थल पर पहुॅचकर उन्हे श्रद्धा के सुमन अर्पित किये। साथ ही आश्रित परिवारों को पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करते हुये उन्हे श्रद्धाजंलि भी अर्पित की गई।

पुरानी पेंशन बिहीन कर्मचारियों का कहना है कि अर्धसैनिक बलों के साथ साथ सभी कर्मचारियों को वर्ष 2005 से पुरानी पेंशन बंद है उसके स्थान पर नवीन पेंशन योजना कर्मचारियों को दी गई है। कर्मचारी चाहते है कि उन्हे पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल हो। पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर उनके शौर्य और पराक्रम को शत् शत् नमन करते हुये उन्हे पुरानी पेंशन बिहीन कर्मचारियों द्वारा तात्याटोपे समाधि स्थल पर श्रद्धाजंलि दी गई।

श्रद्धाजंलि सभा में शासकीय सेवक सेतू भारत के जिलाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव एंव प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया, संभागीय उपाध्यक्ष पवन अवस्थी, संरक्षक अरविन्द सरैया, पुरानी पेंशन बहाली संघ के जिलाध्यक्ष तारिक सिद्वकी, आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रदीप नरवरिया, सचिव कुवेर कुशवाह, याशिर अहमद शेख, कीरत सिंह लोधी, ब्रजमोहन यादव, मनोज बाथम, जगदीश बाथम आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित एनएमओपीएस के प्रदेश कमेटी सदस्य मनमोहन जाटव, पुरानी पेंशन बहाली संघ की महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष वंदना शर्मा, राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय, ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीति सूर्येश की उपस्थिति में पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल करने की मांग करते हुये आंतकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देते हुये श्रद्धा के सुमन अर्पित किये गये।
G-W2F7VGPV5M