स्काउट गाइड का अंतराष्ट्रीय विचार दिवस मनाया गया - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ शिवपुरी के तत्वावधान में संस्थापक लार्ड वेडन पावेल का जन्मदिवस, अंतर्राष्ट्रीय विचार दिवस के रूप में मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल धीरेंद्र सिंह सीओ 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी, दीपक कुमार पांडे जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी एवं पदेन जिला कमिश्नर स्काउट जिला शिवपुरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके पश्चात माँ सरस्वती, वेडन पावेल और लेडी वेडन पावेल के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया ।

तत्पश्चात कर्नल धीरेंद्र सिंह सीओ 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी, दीपक कुमार पाण्डे जिला शिक्षा अधिकारी, तरुण अग्रवाल जिला मुख्य आयुक्त स्काउट शिवपुरी, मनोज कुमार निगम, महेंद्र सिंह तोमर एवं अंगद सिंह तोमर बीआरसीसी शिवपुरी आदि अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर एवं माल्यार्पण से स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में कपिल सिंह सिसोदिया सर्वधर्म प्रार्थना सभा काआयोजन किया गया।

कमल कान्त कोठारी जिला सचिव स्काउट के द्वारा स्काउटिंग के जन्मदाता लॉर्ड वेडेन पावेल एवं लेडी वेडेन पावेल की जीवनी एवं कृतियों पर प्रकाश डाला गया । तत्पश्चात कर्नल धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह अजीब संयोग है कि स्काउटिंग के स्थापना दिवस 07 नवंबर को मेरा जन्मदिन है, 22 फरवरी को मेरी बेटी का जन्मदिन है।

श्री पाण्डेय ने छात्र छात्राओं के जीवन में, स्काउटिंग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कॉरोना काल में जन जागरूकता एवं मास्क वितरण कार्य करने वाले करने बाले स्काउट शिक्षक गाइड शिक्षिकाओं को एवं सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह में पुलिस एवं यातायात विभाग शिवपुरी को सहयोग देने वाले रोवर्स रेंजर्स को सम्मानित किया गया।

आभार प्रदर्शन डी ओ सी स्काउट मुकेश कुशवाहा द्वारा किया गया । कार्यक्रम की व्यवस्था अशोक चौधरी कोषाध्यक्ष एवं सहयोग बृजेंद्र भार्गव कुल्लू एवं मनोज शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम में श्रीमती वीणा गोलिया,श्रीमती प्रेम सुधा श्रीवास्तव ,श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती प्रेमलता शिवहरे संयुक्त सचिव, श्रीमती गीता अहिरवार, श्रीमती ममता तिवारी, नीलेश श्रीवास्तव, प्रहलाद दास गुप्ता , बलराम त्रिपाठी, श्रीवल्लभ आदिवासी, सुश्री वंदना त्रिवेदी एवं शिवपुरी जिले के विभिन्न स्कूलों के स्काउटस ,गाइडस ,तात्या टोपे ओपन एवं जिला हेडक्वार्टर ओपन दल के रोवर्स रेंजर्स और स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन आदि उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M