शिवपुरी। इससे बढ़कर कलयुग की पराकाष्टा क्या होगी कि पिछोर के ग्राम दवियाकालं में विलैयादांत मंदिर की गौशाला में एक युवक ने बंधी हुई गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की। जिस पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे देख लिया तो उसने शोर मचाकर अन्य कर्मचारियों को मौके पर बुला लिया।
यह देखकर आरोपी गौशाला की दीवार लांघकर भाग निकला। गौशाला प्रबंधक ने थाने में जाकर आरोपी दिनेश कलावत उम्र 20 वर्ष के विरूद्ध भादवि की धारा 377 और 511 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रौष बना हुआ है।