पुलिस महानिरीक्षक ने ली शिवपुरी में CRIME MEETING,यह दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बीते रोज पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में समीक्षा बैठक ली, जिसमें जिले के एसडीओपी और थाना प्रभारियों को अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु बेहतरीन ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। क्राईम मीटिंग के दौरान निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।.

जिले में महिला संबंधी लंबित गंभीर अपराधों का जायजा लिया गया साथ ही धारा 363 के कितने अपराधों में गुम बालक ध्बालिकाओं को दस्त्याब किया गया एवं उनके त्वरित निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिले  में  पेंडिंग चल रही सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निकाल हेतु एवं आवश्यक कार्यवाही के संबंध मे सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। अवैध रैत, पत्थर खदान से उत्खनन् संबंधी समस्त प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मिलावटखोरों एवं कालाबाजारी के प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अवैध अतिक्रमण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिले में लंबे समय से लंबित गंभीर अपराधों का जायजा लिया तथा उनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट अनुसार आवश्यक दिशा निर्देश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी कर प्रकरणों के त्वरित निकाल हेतु समझाइश दी गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  राजेश सिंह चंदेल, अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस, शिवपुरी, पोहरी, पिछोर, करैरा, महिला प्रकोष्ठ, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी, कण्ट्रोल रूम प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M