नसवंदी के बाद महिलाओं को नीचे लिटाना पड़ा महंगा,CMHO को भोपाल से नोटिस जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अर्जुन लाल शर्मा को कारण बताओ नोटिस संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल ने जारी किया है। इस नोटिस में CMHO को तीन दिन में जबाब देना है।

यह नोटिस नसबन्दी के बाद 50 महिलाओं को जमीन पर लिटाने के मामले में दिया गया है। इस मुद्दे को शिवपुरी समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसपर से आज सीएमएचओ पर विभाग की छवि धूमिल करने का आरोप लग गया है।

इस मामले में सीएमएचओ की लापरवाही की वजह से विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो को मानव अधिकार आयोग का नोटिस मिला है जिसके चलते विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तलब किया गया।

व्यवहार को माना गया मानव अधिकारों के प्रति असंवेदनशील,3 दिवस के अंदर जवाब मांगते हुए पूछा गया क्यों न आपके खिलाफ कार्यवाही की जाए।अगर तीन दिन में जबाब पेश नही किया तो एकपक्ष कार्यवाही तय है।
G-W2F7VGPV5M