जहरीली शराब पीने से नहीं हुई थी गोलू की मौतःCMHO - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जहरीली शराब के पीने से गोलू की मृत्यु नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया पोस्ट मार्टम में जहरीली शराब पीने का कोई लक्षण स्पष्ट नही हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गोलू आदिवासी को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में 10 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे लाया गया। उस समय डरयुटी पर उपस्थित डॉ .एस.के. पिप्पल द्वारा जो पीजीएमओ मेडीसिन द्वारा देखा गया। जब मरीज आया तो वह बेहोश था। 

डॉ .एस.के.पिप्पल ने मरीज के लक्षण के आधार पर यह पाया कि उसने शराब के अलावा किसी अन्य जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। तुरंत पुलिस को सूचना देकर एम.एल.सी तैयार कि गई एवं बेहोशी की स्थिति से जाग्रत न होने के कारण 10 जनवरी को दोपहर 02.15 पर जे.ए.एच ग्वालियर भेज दिया। 18 जनवरी को मृत्यु पश्चात पोस्टमार्टम किया गया। प्रथम दृष्टया पोस्ट मार्टम में जहरीली शराब पीने का कोई लक्षण स्पष्ट नही हुआ है। विसरा इत्यादि जॉच हेतु भेज दिये गये है। लैबोरेटी में जाँच पश्चात स्पष्ट हो पायेगा।
G-W2F7VGPV5M