जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि: 5 पक्षियों की और मौत, अब तक 41 की मौत - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के साथ ही पक्षियों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को शिवपुरी शहर के फतेहपुर में उल्लू, बैराड़ रेंज ऑफिस में कोयल मरी मिली। जबकि शहर में अलग-अलग जगह से तीन कबूतरों के शव बरामद हुए हैं।

शहरी की मास्टर कॉलोनी फतेहपुर में उल्लू की मौत हो गई। सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम ने पहुंचकर शव लाकर सुरक्षित दफनाया। बैराड़ रेंज ऑफिस में कोयल मरी पाई गई है। इसके अलावा शिवपुरी शहर के फिजीकल क्षेत्र में पिछोर विधायक केपीसिंह की कोठी के पास,कमलागंज में मामू पान वाली गली और दो बत्ती क्षेत्र में गुलाब शाह दरगाह के पास एक-एक कबूतर मृत पाए गए हैं। 

विभाग के रिकार्ड में अब तक 41 पक्षियों की जान जा चुकी है। बता दें कि 6 जनवरी कलेक्टर कोठी व नर्सरी से दो मृत कौवे मिले थे, जिनकी सैंपल रिपोर्ट 9 जनवरी को पॉजीटिव आई थी। इसी के साथ पशुपालन विभाग द्वारा पोल्ट्री फार्मों पर नजर रखे हुए है। अभी पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू की सूचना नहीं है।
G-W2F7VGPV5M