गोयल मेडिकल संचालक की कोरोना से ग्वालियर में मौत, भाई दिल्ली में वेंटीलेटर पर - Shivpuri News

NEWS ROOM

शिवपुरी।
करैरा में गोयल मेडीकल के संचालक राजेंद्र गोयल उर्फ राजू की आज सुबह कोरोना के चलते ग्वालियर में मौत हो गई। शिवपुरी में अभी तक 43 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है और 119 केस अभी भी एक्टिव हैं। हालांकि 3285 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं।

बुधवार को 10 मरीज संक्रमित पाए गए थे। जिसमें सिविल सर्जन पीके खरे और पिछोर में पदस्थ डॉ. राय शामिल हैं। श्री गोयल के भाई मुकेश गोयल भी कोरोना के कारण दिल्ली में वेंटीलेटर पर हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

राजू गोयल 10 दिन पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद उन्हें शिवपुरी अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन दो दिन पूर्व उनकी हालत बिगडऩे पर डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया था। जहां ग्वालियर में वह उपचाररत थे। लेकिन आज सुबह अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। श्री गोयल के निधन से कस्बे में शोक का माहौल बना हुआ है।
G-W2F7VGPV5M