POHRI में फूल पर वोट नही देने पर बार-बार भेजा जा रहा हैं जेल: मंत्री के चमचों की दादागिरी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
पोहरी। पोहरी के झलवासा गांव का रहने वाला ग्रामीण चुनावी रंजिश के चलते परिवार के साथ सोमवार को एसपी दफ्तर के बाहर पहुंचा। यहां पर उसने डेरा डालकर कार्रवाई की मांग करने लगा। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो शाम को परिवार के साथ घर लौट गया। 

दरअसल झलवासा गांव के ज्ञानी जाटव का आरोप है कि रामकिशन पटेल हमारे खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा रहा हैं। रामकिशन धाकड़ और उसके बेटे प्रमोद, प्रेमसिंह और रामकिशन के काका का लड़का कमर सिंह फूल पर वोट नहीं देने पर हमें धमका रहा है और तीन-तीन मुकदमे दर्ज करा चुका है। पुलिस हमारी सुनवाई नहीं कर रही है। 

शिकायत करने पर थाने बुलवाते हैं और पकड़कर जेल भेज देते हैं। पटेल खुद को मंत्री का नातेदार बताता है और फूल पर वोट नहीं देने पर हमें परेशान कर रहा हैं। मैंने हाथी पर वोट दिया है , फिर चाहे मर जाएं। यह नाटक दो महीने से चल रहा है । पुलिस ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।
G-W2F7VGPV5M