करैरा के किसान के साथ कट्टा दिखाकर लूट करने वाले लुटेरे दतिया से गिरफ्तार - karera News

करैरा। करैरा पुलिस ने बीते रोज एक सूचना पर कटटा अडाकर किसान के साथ लूटपाट करने वाले 5 बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। सभी आरोपी किसान से 45 हजार रूपए ओर 2 मोबाईल लूट कर भाग गए थे।

जानकारी के अनुसार ग्राम सिलरा में 25 नवबंर को अज्ञात बदमाशो ने एक ट्रेक्टर रोककर किसान की कनपटी पर कट्टा अडाकर 45 हजार रूपए नकद व 2 मोबाईल लूट कर ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशो पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। 

बताया जा रहा हैं कि मामले की पडताल में साइवर सेल की मदद से बदमाशो को दतिया से पकड लिया। लूट की घटना में मास्टर माइंड ट्रेक्टर का ड्रायवर और उसका रिश्तेदार और तीन अन्य साथी हैं। 

पकडे गए आरोपियो से पुलिस के पास से घटना में प्रयोग की गई बाईक और कटटा जब्त किया हैं। मामले को ट्रेस करने में टीआई करैरा अमित भदौरिया व उनकी टीम की विशेष भूमिका रही हैं। एसपी ने पुलिस टीम का उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की हैं।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए