कलेक्टर ने कहा कि CM हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से ले: 500 दिन पुरानी शिकायतें लंबित - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियो को टीएल की बैठक में में सीएम हैल्पलाईन की शिकयतो को गंभीरता से लेने और समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए और साथ में कहा कि की अधिकारी शिकायतकर्ता से बात करे और संतुष्ट करे। 

कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी प्रतिदिन अपने अधीनस्थों की मॉनिटरिंग करें तभी शिकायतों का निराकरण समय पर होगा। उन्होंने कहा कि 500 दिवस, 300 दिवस और 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए प्राथमिकता से निराकरण करें। 

यह खबर दर्शाती हैं कि सरकारी अधिकारी शासन की योजनाओ की किस तरह पतीला लगा रहे हैं। किस तरह कामचोरी की जाती हैं यह प्रमाण स्वयं कलेक्टर ने आज टीएल की बैठक में दिया है। सीएम की एक महत्वकांक्षी योजना सीएम हैल्पलाईन 500 दिवस से अधिक समय से जिले में लंबित हैं।
G-W2F7VGPV5M