खनियाधाना को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने का लिया संकल्प - Pichhore News

Bhopal Samachar
खनियांधाना। खनियाधाना में विगत 10 दिनों से स्वच्छता सर्वक्षण 2021 के तहत नगर परिषद द्वारा स्वच्छता के हेतु जगह जगह नुक्कड़ नाटक किये जा रहे है। नाटक के माध्यम से सूखा गीला कचरा अलग अलग करना,जगह जगह न थूकना ,स्वच्छता ऐप डाउनलोड करना ,खुले में शौच न करना ,पॉलीथिन का उपयुग न करना आदि का संदेश दिया जा रहा है।

साथ ही नाटक में सोशल डिस्टनसिंग एवम मास्क का भी महत्व बताया जा रहा है । इसी संदर्भ शुक्रवार को नदीश्वर स्कूल में 9वी से 12 वी तक के छात्र छात्राओं के समक्ष नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी साथ ही स्वच्छता की शपथ भी तहसीलदार दीपक जी द्वारा दिलाई गई।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनय कुमार भट्ट ने बताया कि खनियांधाना में स्वच्छ सर्वक्षण 2021 की तैयारियां शुरू हो चुकी है ओर साथ ही नगर के सभी नागरिको से अपील की है कि कचरागाड़ी में सुखा गीला कचरा अलग अलग डाले,ओर शहर में गंदगी न फैलाये खनियाधाना हमारा घर है और हमारे घर को साफ रखने की ज़िम्मेदारी हमारी है। नगर परिषद द्वारा चलाये जा रहे इस स्वच्छता अभियान में सहयोग करें।

कार्यक्रम में सोशल डिस्टनसिंग का विशेष तौर पर ध्यान दिया गया ,कार्यक्रम में मुखनगरपालिका अधिकारी विनय कुमार भट्ट, तहसीलदार दीपक, सब इंजीनियर दीपक ,राजस्व अधिकारी हरिराम,स्वच्छता निरीक्षक राजीव यादव ,स्कूल के प्रचार्य प्रमोद जैन ,शिक्षक दीपक शास्त्री,संजय जैन,मयंक जैन,आकाश,मनवीर यादव,नीरज सोनी,दीपक जैन,रविशंकर शर्मा ,सुशील झा,बलराम पाल,गौरव सोनी,जिहान सिंह लोधी,मोनिका, अंजली जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम इंदौर से आई संस्था नीलांजन नुक्कड़वालों द्वारा किया गया इसमें शालिनी सिंह,केशव शर्मा ,यशिका सोनवनिया,दिनेश योगी, कार्तिक सेन,आशीष पाल थे।
G-W2F7VGPV5M