गड़बड़ी की आशंका: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्टॉग रूम में बाहर जमाया डेरा - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले के पोहरी और करैरा में हुए उपचुनाव के बात 10 तारीक को मतगणना होना है। जिसको लेकर दोनों ही दल अपनी अपनी और से जीत के दाबे कर रहे है। इसी बीच इस उपचुनाव में कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। जिसके चलते अब कांग्रेसी नेता सत्ता का दुरूपयोग कर भाजपा मतगणना में गढ - बढ न कर दे इसे लेकर अब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांईस कॉलेज में बनाए गए स्टॉॅग रूम के बाहर डेरा जमा लिया है।

कांग्रेसीयों ने बताया है कि जिस तरह से पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने ईव्हीएम में हेराफेरी कर जीत दर्ज कराई थी। जिसके चलते उन्हें भी गडबडी की आशंका है। इसके साथ ही महिला बाल विकास विभाग की मंत्री और भाजपा डबरा से प्रत्याशी इमरती देवी तो यह बात अपने बयान में कह चुकी है कि वह जो सीट चाहेंगी कलेक्टर उन्हें जिताकर देंगे।

शिवपुरी में लगातार तापमान गिरता जा रहा है। परंतु इस गिरते तापमान के बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता रजाई ओढ कर ईव्हीएम की निगरानी कर रहे है।
G-W2F7VGPV5M