मतगणना की व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी और नोडल नियुक्त - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अंतर्गत मतगणना हेतु समस्त व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा को नियुक्त किया गया है।

जबकि विधानसभा क्षेत्र-23 करैरा की मतगणना के लिये नोडल अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्री राजेश ओगरे तथा विधानसभा क्षेत्र-24 पोहरी की मतगणना के लिये नोडल अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया को नियुक्त किया है। उक्त अधिकारी अपने निर्देशन में मतगणना सम्बन्धी समस्त कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे।