शिवपुरी। कोरोना संक्रमण फिर से फैलने लगा है। इसको लेकर जागरुकता लाने प्रांतीय शिक्षक संघ ने सोमवार को कोतवाली चौराहा पर रोको-टोको अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क के मिलने वाले लोगों के हाथ सैनिटाइज कराए और गुलाब देकर मास्क वितरित कर कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की।
शिक्षक संघ के सदस्यों का कहना है कि कोरोना संक्रमण फिर से बढऩे लगा है। इसमें एक बड़ी लापरवाही आम जन भी कर रहा है। यदि मास्क लगाया जाए जाए तो कोरोना पर एक सीमा तक रोक लग सकती है। इस अभियान में सर्वप्रथम फूल देकर समझाया गया। मास्क प्रदान किया गया। इस दौरान जो मास्क नहीं लगाए थे, उनको मास्क कोरोना काल में कितना आवश्यक है।
यह भी समझाइश दी गई। साथ में यह भी बताया कि केवल प्रशासनिक आदेश से मास्क ना पहने, बल्कि स्वयं व अपने परिवार, समाज की सुरक्षा का ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजर के उपयोग के माध्यम से इस महामारी से लड़ा जा सकता है। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना, मीडिया प्रभारी प्रदीप नागिया, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा, अभिषेक भार्गव, नरेश मेवाड़ा, महेश अहिरवार, डॉ. देवेंद्र साहू, हेमंत आदि उपस्थित थे।
