फूड विभाग की कार्यवाही, दुकान संचालकों में मचा हड़कंप - kolaras news

NEWS ROOM
कोलारस।
जिले के कोलारस नगर में एसडीएम गणेश जायसवाल के मार्गदर्शन मे राजस्व एवं खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिष्ठान की दुकानों प्रतिष्ठानों दुग्ध डेयरी पर टीम गठित कर छापामार कार्यवाही की । खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा किराना दुकानों और प्रतिष्ठानों से मिठाई, मावा, एवं बेसन के सैंपल लिए गए। दोषी मिलावट करने वालों के खिलाफ विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

नगर के ए.बी. रोड,जगतपुर, मानीपुरा सदर बाजार, में टीम के पहुँचने मात्र से ही मिष्ठान विक्रेताओं एवं किराना दुकान संचालको में हड़कंप मच गया।और अपनी अपनी दुकान की शटर बंद करते हुए दिखाई दिए टीम ने मिष्ठान विक्रेताओं एवं किराना दुकान संचालकों से नमूने लिए हैं। 

जिसमें राज स्वीट्स गुजिया कोलारस, गायत्री किराना बेसन कोलारस, गुड, मिटू होटल दहरदा, मावा के लड्डू आदि का सेंपल लिया गया। जिसे जांच हेतु भोपाल लैब भेजा जाएगा । खाद्य सुरक्षा अधिकारी सविता सक्सेना ने बताया कि मिलावट खोरो के खिलाफ अभियान इसी तरह से जारी रहेगा इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिनियम अधिकारी सविता सक्सेना, तहसीलदार अखिलेश शर्मा, आरआई विषम्भर मांझी, पटवारी गोविंद आदिवासी पुलिस बल के साथ सहित अन्य उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M