
शिवपुरी। मतगणना केन्द्र से एक बडी खबर आ रही हैं कि करैरा के भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव मतगणना केन्द्र से बहार आ गए हैं। पहले रांउड का रूझान के बाद सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी हताश हो गए हैं। बहार आते ही मीडिया ने जसवंत जाटव से बातचीत की तो वह अपने समर्थक की बाईक पर बैठकर चले गए हैं।