खाते से 90 हजार रुपए पार, पुलिस ने केस दर्ज किया - PICHHORE NEWS

Bhopal Samachar
पिछोर। पिछोर के जराय गांव में रहने वाले युवक के खाते से 90 हजार रुपए किसी ने पार कर दिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तो पीडि़त ने सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत कर दी। पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है। 

जानकारी के अनुसार उमेश (27) पुत्र पूरन सिंह लोधी निवासी जराय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके खाते से 24 अगस्त से 29 अगस्त के बीच 90 हजार रुपए किसी ने निकाल लिए।

उमेश ने कियोस्क संचालक रामगोपाल लोधी पर संदेह जाहिर किया है। तीन महीने तक पुलिस ने ध्यान नहीं दिया तो उमेश ने सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।