चलते ट्रक का ताला तोडकर 120 स्मार्ट फोन ले गए चोर - BADARWAS NEWS

Bhopal Samachar
बदरवास।
खबर जिले के बदरवास थाने के ग्राम ईश्वारी से आ रही है जहां चलते ट्रक से चोर ने ताला तोडकर ट्रक में रखे मोबाईल के बाक्सो को चुरा कर ले गया। जब चालक ने ट्रक को रोका तो उसे पता चला कि ट्रक में रखे मोबाईल चोरी हो गए है। जिसकी शिकायत पीडित नेथाने में की जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैै।

जानकारी के अनुसार इकबाल पुत्र नासिर खान उम्र 36 निवासी नेहरू नगर भानपुरा भोपाल अपने ट्रक को दिल्ली से स्मार्ट मोबाईल लेकर भोपाल जा रहे थे। इसी बीच वह अपने साथी क्लीनर के साथ ईश्वरी पुल से होकर गुजर के दौरान पुल तभी कोई अज्ञात चोर ने चलते ट्रक कन्टेनर मे का ताला तोड करीब 120 स्मार्ट फोन चोरी कर दिए।

जब चालक इकबाल ने अपना ट्रक रोका तो उसे पता चला कि ट्रक कन्टेनर में रखे स्मार्ट फोन चोरी हो गए है। जिसकी शिकायत पीडित ने थाने में की जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 379 ताहि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।