PM सम्मान निधि के लिए साल भर से दर व दर भटक रही है महिला, कोई सुनवाई नहीं - khaniyadhana News

NEWS ROOM
खनियाधाना।
प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा भले ही किसानों को लाभ दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की गई है, लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही से योजना अधर में अटक गई है। और भी किसान सैकड़ो प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए राजस्व अधिकारी कर्मचारी के यहां पर चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी फरियाद को सुनने वाले दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे।

ऐसा ही मामला खनियाधाना तहसील के ग्राम पंचायत सिलपुरा का सामने आया है यहां की बुजुर्ग महिला किसान दिरो यादव निवासी सिलपुरा लगभग एक डेढ़ साल से सम्मान निधि के लिए भटक रही है दिरो यादव निवासी सिलपुरा बताया कि हल्का पटवारी को कई बार आवेदन दिया गया है। 

आज तक प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की राशि खाते में नहीं आई है दिरो यादव आवेदन पत्र लेकर कभी हल्का पटवारी तो कभी तहसीलदार के पास नाम दर्ज कराने के लिए भटक रहे हैं। जबकि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना लापरवाही के चलते हैं कई किसान आज भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने से वंचित हैं।
G-W2F7VGPV5M