बिजली कंपनी के DGM को चैंकिग के दौरान दी गोली मारने की धमकी, मंत्री को लगाया फोन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बिजली कंपनी शिवपुरी एसटीसी के डीजीएम गुरुवार को टीम के संग चेकिंग करने शिवपुरी पब्लिक स्कूल के सामने स्थित घर पहुंचे । चेकिंग होती देख व्यक्ति अपने बेटों के संग विरोध किया। पंचनामा बनते देख व्यक्ति ने डीजीएम रवि प्रकाश तिवारी को धमकी दे डाली।

डीजीएम के अनुसार रमेश शर्मा ने धमकी देते हुए कहा कि मैं भिंड का पंडित हू,गोली मार दूंगा। डीजीएम तिवारी की रिर्पोट पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में ले लिया हैं। वही बताया जा रहा हैं कि इस घटना का विडियो भी वायरल ाहे रहा हैं। 

बिजली कंपनी के डीजीएम एसटीसी रविप्रकाश तिवारी ने आरोपी रमेश शर्मा सहित उनके दोनों बेटों के खिलाफ धारा 353,323 , 506 , 34 भादवि के तहत केस दर्ज कर लिया हैं।

डीजीएम का कहना है कि आरोपी ने मंत्री से तबादला कराने की कहकर मौके से ही फोन लगा दिया । उसने फोन पर सामने वाले व्यक्ति से कहा कि मंत्री जी तिवारी का ट्रांसफर अभी कराओ , यदि आपको मंत्री रहना है तो । उसने कहा कि आचार संहिता हटने तक इंतजार करो।
G-W2F7VGPV5M