भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी सहित 5 अभ्यर्थियों ने फार्म भरे - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम के तहत विधानसभा उपचुनाव के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र 09 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2020 को दोपहर 03 बजे तक प्राप्त किए जा रहे हैं।

जिले के विधानसभा क्षेत्र पोहरी और करैरा में उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के क्रम में बुधवार 14 अक्टूबर को 5 अभ्यर्थियों ने 07 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।

रिटर्निंग अधिकारी करैरा से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा में ग्राम व पोस्ट करही तहसील नरवर निवासी राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा बहुजन समाज पार्टी से नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है। रिटर्निंग अधिकारी पोहरी ने बताया कि 24 पोहरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए डांक बंगला रोड़ बैंक कालोनी कोठी नम्बर 11 के पीछे तहसील शिवपुरी निवासी श्री केलाश पुत्र बालमुकंद ने बहुजन समाज पार्टी से, ग्राम व पोस्ट 28 रांठखेड़ा ग्राम घटाई तहसील पोहरी निवासी श्री सुरेश पुत्र श्रीचंद वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से, 64 ग्राम मचाखुर्द तहसील पोहरी निवासी कैलाश पुत्र धनपाल ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जबकि ग्राम सेवड़ा तहसील शिवपुरी निवासी हरीवल्लभ शुक्ला ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।
G-W2F7VGPV5M