डाबरपुरा में पकडी 300 लीटर कच्ची शराब,इंदार में 6 पेटी के साथ एक गिरफ्तार - Bairad News

NEWS ROOM
शिवपुरी। जिले के बैराड एवं थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी के थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम डाबरपुरा में अवैध शराब में लिप्त आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गयी एव लाहान नष्ट किया गया ।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में एव एसडीओपी पोहरी के नेतृत्त में चलाये जा रहे अभियान के तहत जनमानस के जीवन पर विपरीत प्रभाव डालने वाली अवैध शराब बैचने को अपना धंधा बना चुके कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर नकेल कसने के लिये आज दिनांक 04.10.2020 पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बडी कार्यवाही की गयी ।

ग्राम डाबरपुरा मे अवैध शराब का भंडारन एव विक्री करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये थाना बैराड व थाना गोवर्धन की पुलिस टीम द्वारा दविश देकर 300 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी एव 1000 लीटर लहान नष्ट किया एव 5 लोगो के विरूध्द प्रकरण दर्ज किया गया ।

थाना बैराड में आरोपी लोकेश पुत्र अमरसिंह बैडिया निवासी डाबरपुरा एव बलवीर पुत्र समरू बैंडिया निवासी डाबरपुरा के खिलाफ अपराध क्रमाक 357/2020 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का पंजीबह किया गया एक घटना स्थल से 120 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब किमती करीब 12000 रूपये की जप्त की एव आरोपीगण मोके से फरार हो गये।

थाना गोवर्धन मे आरोपी कालू पुत्र नंदा बैंडिया व देवीसिह पुत्र नंदा बैंडिया डाबरपुरा के खिलाफ अपराध क्रमांक 65/20 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया एव आरोपी दोलत उर्फ खम्भा बैडिया पुत्र बाबूलाल बैडिया निवासी डाबरपुरा के खिलाफ अपराध क्रमाक 66/2020 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया एव घटना स्थल सें 180 लीटर अवैध हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब किमती 18000 रूपयें की जप्त की एव आरोपीगण मोके से फरार हो गये एव समस्त कार्यवाही में लगभग 1000 लीटर लाहन नष्ट किया गया ।

उक्त कार्यवाही में निरंजन सिंह राजपूत एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना बैराड सतीश सिंह चौहान एव थाना प्रभारी थाना गोवर्धन राघवेन्द्र यादव एव थाना प्रभारी थाना गोपालपुर अंशुल गुप्ता एव उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

वही दूसरी खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुटवारा में पुलिया के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए रखे हुए हैं। इस सूचना पर से थाना प्रभारी इंदार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश हेतु रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुटवारा में मथना रोड पुलिया के पास पहुंचकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिए का एक व्यक्ति प्लास्टिक के दो कट्टों में कुछ सामान रखे दिखा, जो पुलिस को देखकर बगलें झांकने लगा, जैसे ही पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा।

जिसकी घेराबंदी कर दबोचकर उसके कब्जे से उक्त प्लास्टिक के दो कट्टों में रखी 6 पेटी देशी शराब विधिवत जप्त की गई, जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी गोपाल पुत्र स्वामी प्रसाद लोधी उम्र 52 साल निवासी ग्राम कुटवारा को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इंदार उनि गब्बर सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक रामसिंह भिलाला, आरक्षक मलखान, रविकांत एवं आरक्षक रणवीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
G-W2F7VGPV5M