मैरिज गार्डन के कर्मचारी की लापरवाही से मुन्नालाल की हुई थी करंट लगने से मौत - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम खतौरा में मैरिज गार्डन में काम करते समय एक मजदूर की करंट लगने से मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद गार्डन के एक कर्मचारी मुकेश पुत्र दौजाराम जाटव के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जांच में स्पष्ट हुआ है कि 6 जून 2020 को आरोपी मुकेश जाटव ने मृतक मुन्नालाल पुत्र रघुवीर जाटव निवासी अटारई को मैरिज गार्डन में लगे खंबे पर लापरवाही पूर्वक काम कराते हुए चढ़ा दिया था और इसी दौरान मुन्नालाल को करंट लग गया था।

जिससे मुन्नालाल का शरीर पूरी तरह झुलस गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया था। तत्समय पुलिस ने मर्ग की कायमी कर विवेचना प्रारंभ की और विवेचना उपरांत पुलिस निष्कर्ष पर पहुंच गई और मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।