संजय चिड़ार/शिवपुरी। एबी रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढे आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं। गुना बाईपास से ग्वालियर बाईपास तक सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। जिससे लोग कहते हैं कि यहां सड़क में गड्ढे नहीं गड्ढे में सड़क है। बडौदी, गुरुद्वारा के पास सड़क पर बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। सड़क पर एक फीट से अधिक के गड्ढे हैं। राहगीरों, स्कूली बच्चों, बीमार लोगों के लिए इस सड़क पर यातायात दुरूह हो गया है। बारिश में सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है।
इस सड़क पर रोज सफर करने वालों को तो इन गड्ढों में गिरने की आदत पड़ गई है , लेकिन अंजान लोग आकर इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बदहाल सड़क के चलते जहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहीं वाहनों के टायर भी खराब हो रहे हैं। सड़कों की दुर्दशा को लेकर लोगों से जब बात की गई तो उनका दर्द झलक उठा।