सूने घर में घुसे चोरों ने आभूषण व नगदी चुराए / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
बदरवास। बदरवास कस्बे में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर वहां से सोने चांदी के आभूषण और 70 हजार रूपए नगदी चोरी कर लिए। जिसकी शिकायत मकान मालिक ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार महेश पुत्र सुआलाल धाकड़ निवासी मदनपुर हाल गोलनदास के पास बदरवास अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर गांव गए हुए थे। तभी कोई अज्ञात चोर उनके घर में घुस आया और उसने घर का ताला तोड़कर वहां से चांदी की करधोनी, चांदी की बिछिया, चांदी के पट्टे एवं एक सोने की अंगूठी, एक सोने के 16 गुरिया, चार स्टील के डब्बे और 70 हजार रूपए चोरी कर लिए। बुधवार को जब श्री धाकड़ घर वापस आए तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज करा दी।