शिवपुरी। जिले में समाजिक हुआ कोरोना अब जानलेवा साबित हो रहा हैं। जिले में अभी तक कोरोना से मरने वालो की संख्या 4 हो गई है। अब एक और कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत दिल्ली में होने की खबर आ रही हैं। मृतक शिवपुरी की थोक सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता हैं उसकी मौत की खबर सुनकर शिवपुरी सब्जी मंडी में हडकंप की स्थिती निर्मित हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार अशरफ उम्र 55 साल पुत्र बसीर राईन निवासी महल रोड शिवपुरी की दो दिनो से तबियत खराब चल रही थी। शिवपुरी में चले इजाज के कोई राहत नही मिली तो परिजनो ईलाज के 11 अगस्त की शाम दिल्ली लेकर रवाना हो गए।
बताया जा रहा हैं कि 12 अगस्त को दिन भर ईलाज चला और शाम को अशरफ ने दम तोड दिया। खबर आ रही हैं कि अशरफ का कोविड 19 की जांच कराई गई जो संभव:पॉजीटिव आई हैं उसे सांस लेने में परेशानी का सामना करना पडा रहा था। हालाकि अशरफ कोरोना पॉजीटिव था कि नही उसकी जांच शिवपुरी आने पर ही सटीक जानकारी मिलेगी,लेकिन खबर मिल रही हैं कि अशरफ का शव परिजनो को नही सौंपा गया हैं इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि उसकी कोविड 19 की रिर्पोट पॉजीटिव हैं।
सीएमएचओ शिवपुरी डॉक्टर अर्जुन लाल शर्मा कहना हैं कि अशरफ राईन की रिर्पोट दिल्ली से शिवपुरी नही आई हैं रिर्पोट आने के बाद ही क्लीयर होगा। बता दे कि अशराफ राईन शिवपुरी की सब्जी मंडी में थोक सब्जी विक्रेता थे ओर शहर में जमीन की प्लाटिंग का कार्य भी करते थे। अब इस घटना के बाद सब्जी मंडी में कार्यरत अन्य व्यापारियो में भय का महौल हैं।