कोरोना के चलते इस वर्ष धौरिया में नहीं लगेगा दूल्हा देव बाबा का मेला / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। इन दिनों कोरोना का कहर लगातार जारी है। इसके चलते इस वर्ष पोहरी के ग्राम धौरिया में आयोजित होने वाला दूल्हादेव बाबा का मेला स्थगित कर दिया गया है। पोहरी एसडीएम जे पी गुप्ता ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के कारण धारा 144 लागू है। 

इस समय किसी भी धार्मिक और अन्य आयोजन को सार्वजनिक रूप से करने की अनुमति नहीं है। एक जगह ज्यादा भीड़भाड़ ना हो, इसलिए इस वर्ष दूल्हादेव बाबा का मेला स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेला स्थगित होने की सूचना ग्राम पंचायत द्वारा प्रचार प्रसार कर दी जा रही है। आसपास के सभी गांव में भी पर्चे बटवाकर सूचना दी जा रही है।

पोहरी एसडीएम श्री गुप्ता और तहसीलदार ने भी गांव में पहुँचकर इस संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की। उन्हें कोविड-19 के बचाव के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी और इस वर्ष मेले का आयोजन न करने को लेकर ग्रामीणों ने भी सहमति व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि दूल्हा बाबा मेले में लगभग 70 से 80 हजार तक श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन अभी कोविड-19 को देखते हुए इतनी भीड़भाड़ एकत्रित नहीं की जा सकती इसलिए मेला स्थगित कर दिया गया है।
G-W2F7VGPV5M