हेडफोन लगा रेलवे ट्रेक पर टहल रहे थे, इंजन कुचल गया / Shivpuri News

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम बामौर से आ रही है। जहां आज एक होनहार छात्र आज एक दुर्घटना का शिकार हो गया। इस घटना में यह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए परिजन सिद्धि विनायक अस्पताल लेकर आए। जहां इसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार संतोष बघेल पुत्र पोटई बघेल उम्र 20 साल निवासी बामौर थाना देहात अपने घर के पास स्थिति रेलवे ट्रेक पर कान में एयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए टहल रहा था। बताया गया है कि इन दिनों ट्रेन बंद होने के चलते उसे ट्रेक पर ट्रेेन नहीं आने का अनुमान था। तभी पीछे से ट्रेन का इंजन आ गया। और युवक ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सिद्धि विनायक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर करने की तैयारी चल रही है।

बताया गया है कि संतोष बघेल गांव का होलहार छात्र है। अभी हाल ही में कक्षा 12 के घोषित रिजल्ट में छात्र को 90 प्रतिशत अंक मिले थे। जिसके चलते इस छात्र को 25 हजार रूपए का चैक भी मिला था। परंतु आज यह होनहार छात्र हादसे का शिकार हो गया। खबर लिखे जाने तक छात्र की हालात नाजुक है। उसके हाथ की सर्जरी होनी है जो अब ग्वालियर में संभब है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।