सीहोर थाना प्रभारी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और उन्होंने लाश का निरीक्षण करने के बाद बताया कि उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं और उसकी लाश पानी के गड्डे में आधी डूबी हुई है।
थाना प्रभारी ने आसपास के लोगों से लाश की पहचान करने को कहा। समाचार लिखे जाने तक विदित हुआ कि उक्त युवक पास के गांव राधेपुर का रहने वाला है और मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। हालांकि उसके नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

