प्यार+ इजहार+शादी का झांसा+घर से फरार+ शादी से इंकार= RAPE की FIR / PICHHORE NEWS

NEWS ROOM
खनियाधाना। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है जहां शादी का झांसा देकर घर से युवती को भगा कर ले गया आरोपी ने युवती का बलात्कार कर दिया। जिसके चलते युवती अपने घर आई वापस आई और खनियाधाना थाने में जाकर युवक के खिलाफ बलात्कार करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले पर आरोपी के खिलाफ 366,376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बामौरकलां निवासी एक युवती का गांव के ही आशीष जाटव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते दोनों ने साथ मिलकर जीने मरने की कसमें खाईं। उसके बाद दोनों ने इस मामले से परिजनों को बताया। परंतु परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए। जिसके चलते दोनों ने भागकर शादी करने का प्लान बनाया।

उसके बाद बीते चार माह तक दोनों घर से फरार हो गए। उसके बाद अब युवती ने बापिस लौट कर अपने प्रेमी आशीष पर लगातार 4 माह शादी के नाम पर रेप करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।