शिवपुरी। यह काफी चौंकाने वाला आंकड़ा है। मात्र 92 सैंपल में कोविड-19 की जांच की गई और 20 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस हिसाब से आज का पॉजिटिविटी रेट 21.73% है। शायद यह देश में सबसे हाई है। ओवरऑल मध्य प्रदेश के मीडिया बुलेटिन में पॉजिटिविटी रेट 4% के आसपास है। शिवपुरी के नागरिकों के लिए दूसरी चिंता की बात यह है कि आज की रिपोर्ट में शहर के कई पॉश इलाकों में कोरोनावायरस से संक्रमित नागरिक मिले हैं। शिवपुरी में महामारी से पीड़ित नागरिकों का आंकड़ा 487 हो गया है।
श्री राम कॉलोनी में बाल्मीकि परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार आज श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार में से 4 सदस्य पॉजीटिव आए हैं। बताया जा रहा है कि इस परिवार की बहू जो 3 दिन पहले पॉजीटिव आई थी वह प्रग्नैंट थी और अपना रूटीन चैकअप कराने अस्पताल गई थी। उन्हें हल्का सा बुखार था इस कारण चिकित्सको ने उसे कोविड 19 की जांच कराने की सलाह दी गई।
इस परिवार की बहू 3 दिन पूर्व पॉजीटिव आई थी इस कारण पूरे परिवार की जांच कराई गई जिसमें 2 वर्षीय बालक अरमान, प्रीति उम्र 28 साल पत्नि बादल बाल्मिकी, नर्मादी बाल्मिकी उम्र 45 साल पत्नि हरि और निक्की उम्र 26 साल पुत्र बाल्मिकी की जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई हैं।
लक्ष्मी साथ जिला अस्पताल में इलाज कराने से पॉजिटिव हो गई
जिला अस्पताल भी कोरोना का संक्रमण फैलाने में पीछे नही हैं। बीते 24 जुलाई को लक्ष्मी शाक्य उम्र 20 साल विजय शाक्य निवासी घोषीपुरा कमलागंज शिवपुरी की डिलेवरी जिला अस्पताल में हुई थी, लेकिन इनके टांके पक गए और इन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था इनकी जांच कराई तो आज पॉजीटिव आई हैं।
शिवपुरी में आज के कोरोनावायरस पॉजिटिव की लिस्ट
इसी प्रकार आज आई जांच रिर्पोटो में ओमप्रकाश उम्र 52 साल पुत्र एलएल गोयल निवासी सदर बाजार शिवपुरी, रवि पुत्र गगन खटीक उम्र 38 साल, अनिल पुत्र श्रीकृष्ण कुमार उम्र 25 निवास आईटीवीपी शिवपुरी, सोन पुत्र तेज सिंह कुमार उम्र 25 आईटीवीपी शिवपुरी, नीलम पत्नि जिनेश जैन उम्र 35 निवासी खनियाधाना, दिप्ती पत्नि सूरज धानुक करसैना गांव, राजेश पुत्र सुआलाल कुमार उम्र 33 साल निवासी फतैहपुर, अशोक योगी उम्र 26 साल तारकेश्वरी कॉलोनी, घनश्याम पुत्र नारायण राठौर उम्र 42 निवासी कमलागंज शिवपुरी, धर्मेन्द पुत्र मोहन लाल उम्र 45 निवासी कस्टम गेेट रोड शिवुपरी और जितेन्द्र पुत्र महेश उम्र 31 साल निवासी पुलिस लाईन शिवपुरी पॉजीटिव आए हैं।

