CBSE:10वीं और 12वीं की मार्कशीट में गलती ऐसे सुधरवाए, पढ़िए पूरी जानकारी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बीएसई 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद से ही लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं जिनमें मार्कशीट में गलतियां मिली हैं । अधिकतर छात्रों के नाम व जन्मतिथि गलत लिखी गई है । बोर्ड ने मार्कशीट में सुधार करने के लिए सुविधा जारी कर दी है ।

आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर निर्देश जारी किए हैं जिनका पालन करते हुए विद्यार्थी अपनी मार्कशीट में हुई गलतियां सुधरवा सकेंगे । मार्कशीट में नाम बदलने पर बोर्ड का कहना है कि उम्मीदवारों के नाम या उपनाम में बदलाव के संबंध में आवेदन तब स्वीकारें जाएंगे जब यह परिवर्तन कोर्ट ऑफ लॉ द्वारा स्वीकारें गए हों और रिजल्ट आने से पहले गवर्नमेंट गजट में बताए गए हों।

माता पिता के नाम गलत हों तो एक साल की अवधि में आवेदन करना होगा और इसके लिए भी एडमिशन फॉर्म की ओरिजनल कॉपी, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट बोर्ड को स्कूल द्वारा भेजे जाएंगे।
G-W2F7VGPV5M