चैंकिंग के दौरान पकड़ा कट्टू वाहन, 49 भैंसों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ आरोपी अवैध रूप से भैंसों का परिवहन कर उन्हें कत्लखाने ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर से पुलिस ने नाकों पर चैकिंग लगा दी। चैकिंग के दौरान पोहरी चौराहा पर पुलिस को मुखबिर के द्वारा बताए गए ट्रक आता हुआ दिखा। जिसे रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें छोटी-बड़ी 49 भैंसे कू्ररतापूर्वक भरी हुई थी। जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रूपए बताई जा रही है। 
पुलिस ने सभी भैंसों को आजाद कर चारों आरोपी आमीन खान पुत्र हफीज खान उम्र 42 वर्ष निवासी कोटला मोहल्ला पुराना शहर धौलपुर राजस्थान, मोहम्मद उद्दीन कुरैशी पुत्र सफरूद्दीन कुरैशी उम्र 27 वर्ष निवासी बटउपुरा पुराना शहर धौलपुर राजस्थान, जरीफ मोहम्मद पुत्र खलील कुरैशी उम्र 24 साल निवासी व्यापारी मोहल्ला कस्वा किरावली थाना अछमेरा जिला आगरा उप्र, ताहिर पुत्र चिरागउद्दीन निवासी कोटला वार्ड नं. 6 धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 11 पशु कू्ररता अधिनियम 192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

सतनवाड़ा पुलिस ने भी कट्टू वाहन किया जप्त

सतनवाड़ा थाना क्षेत्रांर्तगत पुलिस को एबीरोड़ सतनवाड़ा पर चैकिंग के दौरान एक ट्रक आते हुए दिखा। जिसे रोककर उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक में 24 भैंसे कू्ररतापूर्वक भरी हुई थी। जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रूपए है।

जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपी फिरोज खान पुत्र आसीन खान निवासी कैलारस मुरैना, चांद खान पुत्र हमीद खान निवासी कर्नल गंज गुना को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादवि की धारा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियिम 66/192/118/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
G-W2F7VGPV5M