जिनकी जांच कराने से कतरा रहा था स्वास्थ्य विभाग, उस परिवार से भी 2 संक्रमित निकले, आज 5 नए मामले / SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर में कोरोना का ब्लास्ट लागतार जारी है। आज फिर शहर में 5 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है। आज जो कोरोना पॉजिटिव सामने आए है उनमें 2 एक ही परिवार के है। इनकी जांच कराने में प्रशाषन लापरवाही कर रहा था। जिसपर इस मामले को शिवपुरी की मीडिया ने उठाया तो फिर आनन फानन में इनका टेस्ट कराया।जिसमे एक ही परिवार के 2 लोग संक्रमित मिले है।

आज जी संक्रमित सामने आए है उनमें ललिता कुशवाहा पत्नि जगमोहन कुशवाह निवासी फक्कड़ कॉलोनी शिवपुरी है। जो दूसरा संक्रमित सामने आया है उसमें  अमन गोहरिया पुत्र बीएस गोहरिया निवासी बैराड़ है।तीसरा जो संक्रमित सामने आया है वह राम सिंह धाकड़ पुत्र बलराम धाकड़ निवासी रातिकिरार हाल निवासी हनुमान कॉलोनी शिवपुरी है। जो कृषि उपज मंडी का कर्मचारी है।

इसके साथ ही आज जो पुरानी शिवपुरी से संक्रमित सामने आए है उनमें गोलू अग्रवाल पुत्र रामकुमार अग्रवाल निवासी पुरानी शिवपुरी और राधा अग्रवाल पत्नि रामकुमार पुरानी शिवपुरी है। इनके परिवार में रामकुमार पहले संक्रमित पाए गए थे। परंतु उसके बाद भी स्वास्थ्य बिभाग इनके सेम्पल कराने से कतरा रहा था। इस मुद्दे को मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था। तब कही जाकर इनके परिवार के लोगो के सेम्पल लिए।जिसमे आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इसके साथ ही अब शहर में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 319 हो गई है।
G-W2F7VGPV5M