नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ठगी का शिकार हो गए, 1 लाख का चूना लगा / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नरवर के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आर कृष्णा जो बच्चों को गुड और बैड का अंतर समझाते हैं, खुद ठगी का शिकार हो गए। बैंक वाले हर सप्ताह SMS के माध्यम से बताते हैं कि OTP कभी किसी को नहीं बताना चाहिए परंतु प्रिंसिपल सर ने बता दिया और खाते से ₹100000 पार हो गए। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय पनघटा के प्राचार्य आरकृष्णा पुत्र शंकरय्या के पास बिगत रात्रि करीब साढ़े 11 बजे अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने अपने आप को बैंक का अधिकारी बताकर उनसे ओटीपी पूछ ली। इसके बाद उनके खाते से पहले 10 हजार रूपए फिर 90 हजार रूपए आहरित हो गए।

ठग ने रूपए ट्रांसफर करने के बाद मोबाइल बंद कर लिया। उसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एसएमएस आया जिसमें 1 लाख रूपए निकाले जाने की सूचना थी। जब उन्होंने एसएमएस देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत उस नम्बर पर सम्पर्क किया। लेकिन वह नम्बर बंद हो चुका था। इसके बाद उन्होंने बैंक के टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क किया। जहां उन्हें बताया गया कि उनके खाते से 1 लाख रूपए ट्रांसफर किए गए हैं। कल वह थाने पहुंचे और ठगी की शिकायत थाने में दर्ज करा दी।
G-W2F7VGPV5M