शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्रांतर्गत पीएसक्यू लाईन निवासी एक महिला को उसके ससुरालीजनों ने दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताडि़त किया एवं उसकी मारपीट कर उसे भगा दिया। जिसकी शिकायत पीडि़त महिला ने थाने में जाकर की। जिस पर पुलिस ने सास-ससुर, पति और जेठ पर भादवि की धारा 498ए, 34, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अनीसा बनो का विवाह बिगत वर्ष फिरोज खान के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय तो सबकुछ ठीक था। लेकिन उसके बाद उसके पति फिरोज सहित ससुर पप्पू खान, सास सायरो बानो, जेठ यूसूफ खान निवासीगण आईटी के सामने पीएसक्यू लाईन उससे दहेज की मांग करने लगे। जब उसने दहेज देने से इंकार कर दिया तो उसकी मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। जिस पीडि़ता ने आरोपियों को सबक सिखाने के लिए थाने में शिकायत दर्ज करा दी।