रोटरी क्लब शिवपुरी के नवीन अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव बने विकास बने / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सामाजिक संस्था रोटरी क्लब के नवीन सत्र 20-21के अध्यक्ष के रूप में अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल को टीम 19-20 ने माल्यार्पण कर सौपा कार्यभार,सामाजिक संस्था रोटरी के द्वारा पूर्व में काफी बड़े रूप में पदस्थापना समारोह आयोजित किये जाते रहे है।

जिसमें देश की बड़ी बड़ी हस्तियां शिरकत करती रही है,जिनमे स्म्रति ईरानी,नवजोत सिंह सिद्धू,बलराम जाखड़,पीनाज मसानी,क्रिकेटर अजहरुद्दीन,चुनाव आयुक्त वाय.एस.कुरैशी,आदि रहे है।

वर्तमान कोरोना स्थतियों के मद्दे नजर आज पूर्व रोटरी अध्यक्ष अजय बिंदल व पूर्व रोटरी सचिव लव अग्रवाल,पूर्व असिस्टेंट गवर्नर डॉ. सुशील वर्मा के द्वारा अपने सफलतम कार्यकाल की पूर्णता पर आज सादगी के साथ माल्यार्पण कर पद भार सौपा गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के रोटे.दीपक अग्रवाल,रोटे. जिनेश जैन,रोटे.आशीष जैन बंटू उपस्थित थे।