शिवपुरी। जिले रन्नौद और भौंती थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों ही मामलों में आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय फूलवती चंदेल निवासी पचावली ने बीते 30 जून को अज्ञात कारणों के चलते घर में रखे चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया था, जिसे गंभीर हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुुंचे थे।
जहां इलाज के दौरान बीते रोज फूलवती ने दम तोड़ दिया। दूसरी घटना भौंती के ग्राम माचमौर की है। जहां 30 वर्षीय एक युवक बल्लू पुत्र जालम केवट ने गुरूवार की दोपहर घर में रखा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
