पोहरी। जिले के पोहरी अनुविभाग के गांव कोलापुर में तालाब किनारे मिली युवक की लाश ने अब राज उगलने शुरू कर दिए हैं। मृतक युवक की लाश मिलने के बाद पीएम कराया गया था जिसकी रिर्पोट में आया हैं कि युवक की मौत दम घुटने से हुई हैं जिसमें गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार रामवरन उम्र 30 साल पुत्र अंगद सिंह आदिवासी निवासी ग्राम कोलापुर की लाश तालाब किनारे 23 जून को मरने के 3 दिन बाद मिली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था। 20 जुलाई को पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होना पाया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी न हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
वहीं परिजनों ने गांव के ही सेवक आदिवासी पर शंका जाहिर की हैं। परिजनों का कहना है कि सरकारी जमीन पर वह खेती करते थे,उसी को लेकर सेवक से झगड़ा चल रहा था।पुलिस मामले में छानबीन कर रही हैं।
