करैरा में वज्रपात से युवक की मौत / karera News

Bhopal Samachar
करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कांकर में मौसम में अचानक से बदलाव होने के कारण और बरसात से बचने के लिए लेंगुडी के पहाड़ों के बीच एक युवक कल्लू उर्फ राजेंद्र सिंह पुत्र हाकिम सिंह गुर्जर छिप गया और कुछ समय बाद आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर से मामले में मर्ग की कायमी कर जांच शुरू कर दी है।