अब जिले में कोरोना आंकडा 200 के पार:382 जांच रिर्पोटो में 16 पॉजीटिव,टोटल मरीज 207

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में कोरोना का ग्राफ नीचे थमने का नाम नही ले रहा है। आज जिले की ग्वालियर से 382 जांच रिर्पोट आई हैं जिसमें 16 मरीज पॉजीटिव हैं। जिसमें 1 मरीज दिनारा,1 मरीज खोड का हैं और बाकी 14 मरीज शिवपुरी नगर के है। अब जिले मेें कोरोना पॉजीटिवो का आंकडा बढकर 207 हो गया है। इनमें से 94 मरीज स्वस्थय होकर अपने घर चले गए हें।

जानकरी के अनुसार फिजीकल निवासी सिफा खान पुत्री फरीद अहमद खान उम्र 17 साल निवासी फिजिकल की जांच रिर्पोट आज पॉजीटिव आई हैं,बताया गया हैं कि इससे पूर्व में सिफा खान के घर में उसके चाचा—चाची पॉजीटिव निकले थे। इस कारण पूरे परिवार की जांच कराई गई थी। परिवार की जांच रिर्पोट में सिफा खान पॉजीटिव आई हैं।


वही करैरा के दिनारा में किंजुल राजौरिया की जांच रिर्पोट पॉजीटिव है। किंजुल के भाई ने बातया कि झांसी में उसके नाना की डेथ हो गई थी इस कारण पूरा परिवार झांसी गया था और में और मेरा भाई नानाजी की अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्धार भी गए थे। मेरी मां और मेरी छोटी बहन झांसी ही रूकी थी। बाद में पता चला की मामाजी की तबीयत खराब हो गई और वे कोरोना पॉजीटिव निकले हैं इस कारण हमने पूरे परिवार 5 लोगो की जांच रिर्पोट कराई थी। उसमें 4 जांच रिर्पोट निगेटिव आई हैं। और 1 रिर्पोट पॉजीटिव जो मेरी भाई किंजल की हैं जो पूर्णत: स्वस्थय हैं।

फिजीकल के क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक गिरिश शर्मा की बेटी श्रुति शर्मा और पत्नि अंजना शर्मा की जांच रिर्पोट पॉजीटिव है। शिक्षक ने बताया कि 2 दिन पूर्व उसका बेटा सुक्रत शर्मा पॉजीटिव आया था। इस कारण पूरे परिवार की जांच रिर्पोट कराई गई थी। अब उनके परिवार में 3 लोग संक्रमित है। शिक्षक गिरिश शर्मा स्वास्थय विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज दिखे उन्होने कहा कि मेरा बेटा सुक्रत हॉम आईशोलेट हैं प्रशासन की टीम मेंरे घर पर आई और बेटे के स्वास्थय को देखते हुए हॉम आईशोलेट कर गई लेकिन कोई दवाई नही दी है और ना ही कोई सलाह।

शहर का एचडीएफ बैंक में कोरोना का खाता क्लोज नही हो रहा है। इससे पूर्व इस बैंक के 8 कर्मचारी पॉजीटिव हो चुके हैं। आज इस बैंक के कर्मचारी सागर सोनी पुत्र अशोक सोनी उम्र 29 साल निवासी महल कॉलानी और महेन्द्र सिंह पुत्र गुरूचरण उम्र 32 साल निवासी सुभाष कॉलोनी की जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई है।

इस बैंक से अब कोरोना का संक्रमण बहार जा रहा हैं। तुलसी नगर के रहने वाले प्रेमराज बंसल पुत्र राजकुमार बंसल उम्र 30 साल बैराड वाले सेठ के यहां मुनीम का कार्य करते हैं कुछ रोज पूर्व यह एचडीएफसी बैंक में पैसे जमा कराने गए थे। इसके बाद इनके गले में खरास आना शुरू हो गई। इस कारण इन्होने अपनी जांच कराई जो आज पॉजीटिव आई हैं।


आज की जांच रिर्पोटो में अस्तपाल के लेवर रूम में भी कोरोना का जन्म हुआ है। लेवर रूम में कार्यरत नर्स योगिता देशमुख उम्र 27 साल की जांच रिर्पोट कोरोना पॉजीटिव आई है। योगिता ने बताया कि उसे 4 दिन पूर्व बुखार आया था। दो दिन बाद कोरोना की जांच कराई जो पॉजीटिव आई है। योगिता ने स्वीकार किया कि उसे जब बुखार आ रहा था तब वह ड्यूटी गई और उसने डिलेवरी भी कराई थी।


शहर के शक्तिपुरम खुडा पर रहने वाले वरुण कुमार पुत्र राजेश ठाकुर उम्र 20 साल स्टूडेंट हैं। वरूण ने बताया कि उनकी काई ट्रेवल हिस्ट्री नही हैं लेकिन उनका गला खराब हुआ था और बुखार आया था इस कारण वह जांच कराने गए थें। उन्है नही पता कि वह किसके संपर्क में आए है और कैसे संक्रमित हो गए।

वही कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की माधव विहार कॉलोनी में स्थित कोठी में माली का काम करने वाले बबलेश बाथम पुत्र प्राण सिंह उम्र 32 साल की भी जांच रिर्पोट आज पॉजीटिव आई है। बबलेश ने बताया कि वह खांसी जुकाम से पीडित था इस कारण जांच कराने गया था। और आज वह पॉजीटिव आया हैं।

शहर के बीच बाजार प्रगति बाजार में एक 70 वर्षीय वृद्ध ओम प्रकाश गर्ग की जांच रिर्पोट भी पाजीटिव आई हैं। इसी प्रकार अरुण सेन पुत्र अशोक हाउसिंग बोर्ड,विजय शर्मा पुत्र बृजभूषण फिजिकल रोड,रामजी लाल पुत्र धनीराम पुरानी शिवपुरी,जवाहर लाल पुत्र राम लाल छावनी शिवपुरी और ईशु शर्मा खोड पिछोर की भी जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई है। इन सभी से बात नही हो सकी हैं इस कारण इनकी ट्रेवल हिस्ट्री संज्ञान में नही है।



G-W2F7VGPV5M