छात्रावास की पानी की टंकी में घूमता मिला ब्लैक कोबरा / Badarwas News

Bhopal Samachar
बदरवास। जिले के बदरवास कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बूढ़ा डोंगर में गुरुवार को एक ब्लैक कोबरा सांप पानी की टंकी में गिर गया। इस मामले की सूचना छात्रावास की वार्डन ने फोरेस्ट की टीम को दी। जहां फोरेस्ट की टीम ने रेस्क्यू कर दबौच लिया। 

छात्रावास की वार्डन वंदना शर्मा ने बताया कि बीते रोज एक ब्लैक कोबरा सांप पानी की टंकी में आ गया। इस मामले की सूचना तत्काल बदरवास वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश शर्मा को सूचना दी। जिस पर महेश शर्मा ने तत्काल शिवपुरी अधिकारियों से संपर्क किया और माधव नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को बुलवाकर खतरनाक ब्लैक कोबरा सर्प को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

टीम में बदरवास वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश शर्मा वनपाल जानकी लाल यादव परसोत्तम शर्मा एवं वनरक्षक कैलाश भार्गव माधव नेशनल पार्क की टीम में दाताराम आर्य एवं नरेंद्र झा सभी ने मिलकर इस खतरनाक कोबरा सांप को पकड़ने में सफलता हासिल कर की। 
G-W2F7VGPV5M