यह कैसी समाजसेवा, मास्क बांटने जा रहे है, 50 लोगों की बैठक ले रहे है, आखिर कहा है सोशल डिस्टेशिंग

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इन दिनों पूरे विश्व में कोरोना का कहर चल रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी लोगों से शोसल डिस्टेंशिंग के पालन की गुहार लगा रहे है। इसी बीच समाजसेवा की जिम्मेदारी की दुहाई देने बाली कई समाज सेवी संस्थाएं शोसल डिस्टेंशन की धज्जियां उडा रही है। सबसे अहम बात यह है कि समाजसेवी संस्थाए लॉक डाउन में लोगों को मास्क वितरित करने गए। परंतु हालात यह है कि वह बिना मास्क लगाए मास्क वितरित करते देखें गए।

ग्राम भारती महिला मंडल कि जिला कोडीनेटर दीपिका लाम्बा दुबारा पोहरी ब्लॉक में मास्क बाटें जा रहे है। वही दूसरी ओर महिला मंडल की जिला कोडीनेटर दीपिका लाम्बा के दुबारा गांव - गांव मे उनकी टीम के सहयोग द्धारा बैठकें ली जा रही हैं।

जिसमे न तो सोशल डिस्टेंस के पालन का ध्यान रखा गया ओर न ही मास्क का उपयोग किया गया, इन  पर शासन की तरफ से न आज तक कोई करबाई हुई ,सब मौन बन कर रह रहे है ,संस्था अपने मन मुताबिक लॉकडाउन का बिना पालन किये अपना कार्य कर रही हैं,अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन शिवपुरी जिले की हालत बहुत ख़राब होने में पल भर की भी देरी नही होगी। 
G-W2F7VGPV5M