देवी की शक्ति थी कि इस गांव की सीमा को छू न सकी महामारी, शिवराज भी कर चुके हैं दर्शन / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आस्था और चमत्कारो पर विश्वास करने वाला भारत देश इस समय कोरोना से लड रहा हैं। लोगो का मानना हैं कि कोरोना हम पर इतना हमला नही कर सकता,क्यो की इस सकंट के समय में हमारे भगवान हमारी रक्षा करेंगें। ऐसी इस चमत्कारी मंदिर की कहानी हम आपको आज बताने जा रहे है जब कई वर्षो पहले महामारी का दौर आया था जब इस गांव के मंदिर की दैवी की शक्ति के कारण यह महामारी हमारे गावं को छु न सकी थी।

शिवपुरी मुख्यालय से मात्र 17 किलोमीटर दूर ग्राम सेमरी यह गांव राजा की मुडैरी से मात्र 2 किमी दूर हैं। इस गांव में स्थित मंदिर मां दुर्गे और काली माता का मंदिर हैं यह मंदिर 100 वर्ष से भी अधिक पुराना बताया जाता हैं। पहले यह छोटे रूप में था अब इसका निर्माण हो चुका हैं। और अब यह भव्य है।

ग्रामीण जन बताते हैं कि 80 वर्ष से अधिक पूर्व जब देश में महामारी फैली थी तब इस गांव के मंदिर में विराजी देवीयो की शक्ति के कारण माहामारी गांव की सीमा को छु ना सकी थी।

जबकि अन्य स्थानो पर महामारी के कारण अनेक लोगों की मृत्यु हुई थी। गूगई पुरा के पंडित जी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि हमारे पूर्वज इस स्थान के दर्शन करने से मृत्यु से बचे थे। ग्रामीणों की आस्था का केंद्र सेमरी जहां पर 23 वर्षों से अधिक समय से सुख समृद्धि की कामना करने का काम सेमरी गांव के श्री रामस्वरूप जी शाक्य द्वारा किया जा रहा हैं।

उन्होंने देश में फैले कोरोना बीमारी से मुक्ति के लिए भी श्री जय दुर्गा मां एवं श्री काली माता दोनों देवियों से कामना की उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से भारत वर्ष को कोरोना बीमारी से मुक्त होने की सफलता मिलेगी नवदुर्गा की सप्तमी के दिन उन्होंने माता के चरणों मे उक्त अर्जी प्रस्तुत की ।

वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल के साथ पूर्व में इस गांव में आ चुके हैं तब से गांव और ज्यादा चर्चा में आया है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हैलीकॉप्टर द्वारा सेमरी आकर सेवड़ा तालाब का निरीक्षण करने आए थे जब इस मंदिर पर आकर दर्शन लाभ लिया था।