ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति ने अमोला घाटी पर भूखे प्यासे जानवरों को उपलब्ध कराया भोजन पानी | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लॉकडाउन के चलते हाईवे पर वाहनों का आना जाना बंद है। ऐसी स्थिति में अमोला घाटी पर हजारों की संख्या में स्थित बंदर और अन्य पशु भूख प्यास से तडप रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति के सदस्य अपने वाहनों में खाने पीने की वस्तुएं रखकर अमोला घाटी पहुंचे।

जहां उन्होंने भूखे प्यासे जानवरों को फल, सब्जी, घास, भोजन पानी उपलब्ध कराया। जानवर इतने भूखे थे कि गडिय़ा आते देख बंदरों ने उन्हें घेर लिया और जैसे कार से खाने पीने की वस्तुएं निकाली तो बंदर एक-दूसरे पर टूट पड़े। समिति के सदस्यों ने वहां रखी पानी की टंकियां भी जांची। जिनमें पानी नहीं था।

जिससे जानवर प्यास के मारे तड़प रहे थे। उन्होंने अपनी गाडिय़ों में रखा पानी निकालकर जानवरों को पिलाया। समिति के सदस्य एसकेएस चौहान ने लोगों से अपील की है कि अमोला घाटी, बांकड़े हनुमान मंदिर सहित रास्ते में मिलने वाले जानवरों को जो भी वाहन चालक वहां से गुजरे उन्हें भोजन पानी की व्यवस्था कराए।

क्योंकि लॉकडाउन के समय हाईवे पर वाहनों का आवागमन काफी कम हो गया है। जिससे उन्हें भोजन उपलब्ध नहीं हो पा  रहा है। यह जानवर यात्रियों के भरोसे ही अपना पेट भरते हैं।