फर्जी डिजीटल मोबाइल बैंको पर लगाम लगाने बैंककर्मियों ने सौपा ज्ञापन: कहा बदनामी हो रह हैं / Shivpuri News

Bhopal Samachar
पोहरी। पोहरी अनुविभागीय के भारतीय स्टेट बैंक व मध्यांचल ग्रामीण बैंकों के कियोस्क व शाखा संचालकों द्वारा शुक्रवार को एसडीएम पोहरी को अवगत कराते हुए आवेदन सौंपा गया। उक्त आवेदन के अनुसार कहा गया कि समस्त भारतीय स्टेट बैंक व मध्यांचल ग्रामीण बैंक के कियोस्क, शाखा संचालक पोहरी व बैराड़ द्वारा विधिवत नियमानुसार अपना कार्य कर रहे हैं।

लेकिन डिजिटल मोबाइल बैंकों द्वारा भोले-भाले ग्राहकों को उनके घर पर जाकर अपनी बातों में उलझा कर फर्जी तरीके से बहला-फुसलाकर उनके पैसे निकाल लेते हैं और उसके बाद बह ग्राहक हमारे पास आता है खाता दिखाता है तब उसे ज्ञात होता है कि उसके पैसे पहले ही निकाल लिए थे।

लेकिन उक्त ग्राहक यह नहीं समझता कि उसकी राशि तो पहले ही निकाल ली गई और वह हम लोगों को परेशान करता है इतना ही नहीं फर्जी मोबाइल बैंकों द्वारा लगातार उक्त घटना को अंजाम दिया जा रहा है और बदनाम एवं परेशान भारतीय स्टेट बैंक व मध्यांचल ग्रामीण बैंक वाले हो रहे हैं और ऐसी घटना जब प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा खबरें प्रकाशित होती हैं।

तो उनमें भी कियोस्कों का नाम बदनाम होता है बांकि यह डिजीटल मोबाइल बैंक बाले फर्जीवाड़ा करते है। आवेदन में भारतीय स्टेट बैंक कियोस्क व मध्यांचल ग्रामीण बैंक, शाखा संचालकों ने कहा कि मोबाइल द्वारा जारी फर्जी डिजीटल बैंकों पर लगाम लगाते हुए इनको बंद कराए जाने की मांग की।

इसमें मोहरसिंह धाकड़, प्रदीप दुबे, फिरोज खान, पुरूषोत्तम बर्मा, हरिओम शर्मा, सुनील शर्मा, गिरजा बर्मा, जितेन्द्र धाकड़, अजय शर्मा, सुनील जैन, रामसेवक बर्मा, विनोद धाकड़, कुलदीप शर्मां, अजय भार्गव, सोना शर्मा, आशीष शर्मा, बलराम धाकड़, सचिन बर्मा, नबाव यादव, प्रदीप रजक, लोकेंद्र धाकड़, नेपाल धाकड़, जगदीश यादव, संदीप त्रिवेदी, केपी रावत, धर्मेन्द्र बर्मा आदि भारतीय स्टेट बैंक के कियोस्क, शाखा संचालक उपस्थिति रहे।