कोरोना ड्यूटी कर रही लैब फार्मासिस्ट को हुआ था ब्रेन हैमरेज, इलाज के दौरान मौत | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल से आ रही हैं कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेेज में लैब फार्मासिस्ट वंदना तिवारी की ईलाज के दौरान अपना दम तोड दिया है। बताया जा रहा हैं कि अपनी ड्यूटी कोरोना वायरस से संघर्ष करते हुए आन ड्यूटी 31 मार्च को ब्रेन हॅमरेज हो गया।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट पद पर पदस्थ वंदना तिवारी की ड्यूटी कोरोना में तैनात कर्मचारियों में लगी थी। बताया गया हैं कि 31 मार्च को आन ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई। तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरो ने वंदना तिवारी को ग्वालियर के जयरोग्य चिकित्साल में रैफर कर दिया। ग्वालियर के जयरोग्य चिकित्सालय में 24 घंटे तक एक डॉक्टर देखने को तक नही आया। जहां तक प्राथमिक उपचार तक शुरू नही हुआ। जांचो की बात तो दूरी की बात है।

वंदना के परिजनो ने जयरोग्य के अस्पताल प्रबंधन का यह रवैया देखा तो वंदना शर्मा को ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल में 1 मार्च को भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टर अभिषेक चौहान ने ईलाज शुरू किया एमआरआई कराने के बाद बताया गया कि वंदना को ब्रेन हेमरेज हुआ हैं और तत्काल आपरेशन किया गया। बताया गया है कि आपरेशन के बाद वंदना कोमा मे चली गई थी और उसे लाइफ सपोट सिस्टम पर रखा गया था, आज शाम को बिरला हॉस्पिटल में वंदना मौत से जंग हार गई और उसकी मौत हो गई।