राशन न मिलने के कारण महिलाओं ने नगर पालिका में डाला डेरा, लगाई राशन की गुहार | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के दौरान कई गरीब परिवार परेशान हो रहे हैं। ऐसे ही गरीब परिवार की कई महिलाओं ने मंगलवार को खाद्यान्न एवं भोजन ना मिलने से नाराज होकर नगरपालिका का घेराव कर डाला।

शहरी क्षेत्र के फतेहपुर, मनियर, लालमाटी एवं अन्य स्थानों से आई इन आधा सैकड़ा से ज्यादा महिलाओं ने कहा कि लॉक डॉन के दौरान कामकाज न मिलने से वह परेशान हैं और उनके परिवार का गुजर-बसर नहीं हो रहा है।

उन्होंने प्रशासन से गेहूं, आटा, चावल एवं अन्य खाद्य सामग्री दिए जाने की मांग की। इनमें से अधिकतर महिलाओं ने बताया कि उनके पास किसी तरह का राशन कार्ड या पात्रता पर्ची नहीं है जिसके कारण उन्हें कंट्रोल दुकान के संचालक राशन नहीं दे रहे हैं।