प्रशासन के आदेश की टकटकी लगाए बैठें है यह व्यापारी, इंतजार है अपनी दुकानें खोलने का / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी ग्रीन जोन में आने और एक माह से अधिक समय तक कोरोना का कोई पॉजिटिव केस न आने से विभिन्न दुकानदार अब दुकानें खुलने का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन ने किराना, बिजली, पंखे, सीमेंट, हार्डवेयर, मोबाइल रिर्चाजिंग आदि के दुकानदारों को दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है।

लेकिन अभी भी सर्राफा, कपड़ा, जूता, जनरल स्टोर, फैंसी स्टोर, गिफ्ट सेंटर आदि के दुकानदार दुकानें खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में आज सर्राफा व्यापारी कलेक्टर अनुग्रह पी से मिलने जा रहे हैं।

सर्राफा व्यवसायी तेजमल सांखला ने बताया कि शिवपुरी अब ग्रीन जोन में है, यहां कोरोना का सौभाग्य से कोई पॉजिटिव केस नहीं है। जिले की सीमाएं सील हैं। ऐसे में विभिन्न दुकानें अलग-अलग दिनों में खोली जा सकती हैं। इसके लिए कलेक्टर विभिन्न वस्तुओं की दुकानों की अलग-अलग दिन में खोलने की अनुमति दें। ताकि दुकानदारों का व्यवसाय पुन: शुरू हो सके और लोगों की दिक्कते भी समाप्त हो सकें।
G-W2F7VGPV5M